संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।देसरी थाना क्षेत्र के नयागंज बाजार मे बेखौफ अपराधियों ने पानदूकानदार25वर्षीय युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।गंभीर रूप से घायल अवस्था मे गांव घर वालो ने महनार अस्पताल मे भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।

सूचना पाकर देसरी थाना की पुलिस और महनार डिएसपी सुरेन्द्र कुमार पंजियार पुलिस दस्ता के साथ पहुंच कर मामले की तहकीकात मे जूट गई है।