संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास आज सुबह एक के बाद एक छह ट्रक आपस में भिड़ गए ट्रकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी व एसपी सिटी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे, कोहरे के कारण सभी वाहन धीमी गति से चल रहे थे जिससे ट्रक चालकों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ फिर भी दो ट्रक चालकों की हालत गंभीर बनी हुई थी जिन्हें तत्काल एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया

ट्रकों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नेशनल हाईवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा जिसमे ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्रेन को मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाया जिसके बाद जाम खुल सका और स्थिति सामान्य हुई।