Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: चौ.सुघरसिंह इंस्टिट्यूट में नए सफर की शुरूआत फ्रेशर पार्टी से

संवाददाता रिषीपाल सिंह

जसवंतनगर(इटावा)।चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कालेज में बीती रात डी.फार्मा और बी.फार्मा के सीनियर्स विद्यार्थियों ने अपने नवांगतुक फर्स्ट ईयर के साथियों के  सम्मान में परंपरागत और रंगारंग “फ्रेशर” पार्टी का आयोजन किया। इस यादगार पार्टी को ‘रूबरू’नाम दिया गया था। दरअसल किसी  सफर की शुरुआत  यदि प्रोत्साहन व पथ प्रदर्शन से आरम्भ हो तो पथ प्रसस्त ही नही होता, बल्कि शीर्षता भी निश्चततः हासिल होती है।फ्रेसर पार्टियों का यही उद्देश्य होता है। कुछ ऐसी ही शुरुआत चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में डी0फार्म0 और बी0फार्म0 के नए बैच के बच्चों के लिए फ्रेशर पार्टी “रूबरू” के जरिये की गई। कॉलेज डायरेक्टर डॉ. राकेश सैनी  के अनुसार इस रूबरू कार्यक्रम में सभी सीनियर्स ने अपने जूनियर्स के लिए एक शानदार, आनंददायक और प्रेरणामयी पार्टी का आयोजन किया।  रूबरू के इस आयोजन का आगाज  मुख्य अतिथि चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक और  ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने दीप प्रज्वलन संग मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। इसके बाद सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा शानदार प्रस्तुतियांआरम्भ हो गयी ।  जूनियर्स ने सबका अभिवादन व वंदन किया ,जबकि सीनियर्स ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी हौंसला अफ़जाई की, प्रस्तुतियों में प्रदूषण, कोरोना और नारी शक्ति से जुड़े विषयों पर सन्देश दिए गए ,साथ ही फोक, वेस्टर्न और भारतीय संस्कृति के मेल के शानदार गीत व नृत्य प्रस्तुत हुए।

Etawah News: Fresher Party begins new journey at Chau Sugarsinh Institute

मुख्य अतिथि अनुज मोंटी यादव ने प्रस्तुतियों को जमकर सराहा और कहा कि नव प्रवेशी छात्र यहां से योग्य फार्मासिस्ट बनकर देश को अपने सेवाभाव से नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।उन्होंने बच्चों को बताया कि उनकी कामयाबी और नाकामयाबी के बीच सिर्फ वो खुद होते है। यदि इसको समझ लिया जाएं ,तो जीवन मे कोई भी सफर असंभव नही होगा। फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण  मिस फ्रेशर तथा मिस्टर फ्रेशर का चुनाव था।  प्रतिभागियों में कई दिन से इसको लेकर जबरदस्त उत्साह था ।जोर शोर से  से तैयारियां की गयीं थीं।  विशेष ज्यूरी के द्वारा तीन अलग अलग राउंड्स द्वारा  चुनाव किया गया।मुख्य अतिथि ने मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर के आयोजन को खूब सराहा साथ ही कहा कि चयन करना  रोमांचक होता है। उन्होंने सभी राउंड्स की प्रशंसा की । स्वयं भी इनमें रुचि लेते हुए सबको प्रेरणादायी शब्दों से आशीर्वाद दिया।  निर्णायक ज्यूरी ने काफी माथापच्ची के बाद ने डी0फार्म0 से हिमांशु सिकेरा को मिस्टर फ्रेशर और मोनिका दत्त को मिस फ्रेशर चुना । बी0फार्म0 में नंदिनी तिवारी को मिस फ्रेशर और शिवम कुमार को मिस्टर फ्रेशर के खिताब  दिया। कार्यक्रम संचालन बॉलीवुड  मशहूर बॉलीबुड एंकर अमित शर्मा ने किया। अंत मे कॉलेज  डायरेक्टर डॉ.राकेश सैनी ने सभी फ्रेशर्स और सीनियर्स से कहा कि यह कॉलेज आपके विश्वास को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा । चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने भी को बधाइयां दी । इस मौक़े पर ग्रुप के डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय, नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार, पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र ,इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव यादव ,सुरेंद्र शर्मा, गौरव भदौरिया,अशांक यादव और समस्त फार्मेसी स्टाफ उपस्तिथ रहा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स