संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के विधायक एवं मंत्री (समाज कल्याण एवं बाल विकास ) माननीय राजेंद्र पाल गौतम जी उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं निकट भविष्य में होने वाले जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी की शत-प्रतिशत भागीदारी उन्होंने कोकपुरा में सभा को संबोधित करते हुए लोगों को दिल्ली मॉडल समझाया और कहा की जब यहां के सांसद विधायक लोग फ्री सुविधा का लाभ सरकार द्वारा लेते हैं तो क्या आम जनता को भी श्री बिजली श्री पानी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आम जनता के लिए यह सुखदा दे रही है साथ ही उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है यहां जो भी बीमार पड़ता है तो यहां के डॉक्टर अधिकतर यही सलाह देते हैं दिल्ली ले जाओ दिल्ली में आम जनता के लिए मोहल्ला क्लीनिक चलते हैं जहां पर 120 चेकिंग फ्री में की जाती है दवा फ्री में दी जाती है इसके अतिरिक्त दिल्ली के अंदर जो सरकारी स्कूल है उनको इतना अत्याधुनिक किया गया है की वहां के प्राइवेट स्कूल उसके सामने नहीं टिक पा रहे हैं लोग प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूलों में प्रवेश जलाते हैं जहां उन्हें महंगी शिक्षा के विपरीत सस्ती और अच्छी शिक्षा मिलती है
सभा को संबोधित करते हुए गौतम जी ने आगे कहां की पार्टी जिस तरह से दिल्ली में हम लोगों को सुविधाएं मुहैया करवा रही है उसी तरह से उत्तर प्रदेश में भी उसी दिल्ली मॉडल को अप्लाई करने का मन बना कर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य,जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद, जिला सचिव ऋचा कुशवाहा, पूर्व सचिव दीपकराज उपस्थित रहे।