संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर ग्राम प्रधानो का कार्यकाल खत्म हो गया है और अब किसी भी समय पंचायत चुनाव का बिगुल बज सकता है तो ऐसे में हर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओ को चुनाव जितने के लिए जीतोड़ मेहनत करने के लिए लगा दिया है। वही केंद्र व राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा भी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती इस समय देश मे जो भी चुनाव हो रहे है उनमें भाजपा एक बड़ी पार्टी बन कर उभरी है अब चाहे वो जम्मू कश्मीर हो या फिर हैदराबाद। ऐसे में भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को पूरे दम खम के साथ मैदान में लगा दिया है। इधर जसवंतनगर में भाजपा के पंचायतीराज चुनाव के विधानसभा प्रभारी मुकेश यादव ने कार्यकर्ताओ के साथ बीहड़ी क्षेत्र के गांव घुरहा जाखन का दौरा किया। बीहड़ी इलाका होने के कारण यहां लोगो तक सरकार की योजना नही पहुंच पाती या योजनाओं का लाभ नही ले पाते उन्हें जागरूक किया और सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो को गिनाया। और कहा कोई भी सरकारी योजना हो अगर आप पात्र है तो उसका लाभ जरूर लें। इस मौके पर विवेक गुड्डू शाक्य,अजय यादव,बिंदू,अनिल राजपूत,गुड्डू यादव,लख्मी यादव,अश्वनीत यादव सैफई,राकेश तिवारी,नहर सिंह राजपूत नंद किशोर राजपूत बूथ अध्यक्ष रामऔतार राजपूत,दीपक राजपूत समेत तमाम ग्रामीण एवं भाजपा प्रेमी लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे ।