Vaishali News : लालगंज बाईपास मे रेफरल अस्पताल के पास मोटरसाइकिल ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।लालगंज बाईपास मे रेफरल अस्पताल के पास मोटरसाइकिल सवार ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साईकिल सवार और बाईक सवार दो लोग घायल हो गया।
घायल युवक को स्थानीय लोगो ने तत्काल लालगंज रेफरल अस्पताल मे भर्ती किया गया।जिसका इलाज किया जा रहा है।जानकारी के अनूसार साईकिल सवार लालबसन्ता निवासी स्व, जनक सिह का लड़का उमेश सिह,वही दूसरा बाईक सवार युवक वैशाली थाना क्षेत्र के चकलहलाद गांव निवासी बिदेश्वर पासवान का लड़का रंजीत पासवान के रूप मे हुईं है।बुद्धवार को करीब दस बजे रात रात मे रंजीत पासवान अपने साथी प्रतीप कुमार के साथ बाईक से हाजीपुर जा रहा था।वही साईकिल सवार उमेश सिह अपने घर लालबसन्ता से खाना खाकर रेफरल अस्पताल के पास अपने दवा के दूकान पर जा रहे थे।
जैसे रेफरल अस्पताल के पास रोड पार कर रहे थे इसी दौरान वैशाखी की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार ठोकर मार दिया।जिससे साईकिल सवार उमेश सिह सड़क किनारे फेका ग्ए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो ग्ए।दोनो घायल वयक्ति का इलाज चल रहा है।