Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

Meerut News: दुर्घटना का सबब बनी सड़क।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ शहर में बागपत रोड पर साबुन गोदाम के पास फ्लाई ओवर के पास टूटी हुई सड़क किसी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है। आए दिन टूटी फूटी सड़को के कारण ही ऐक्सिडेंट होते रहते हैं लेकिन डिपार्टमेंट को इस बात की कोई चिंता नहीं है। फ्लाई ओवर पर चढ़ते और उतरते समय करीब 30 से 40 मीटर तक सड़क टूटी हुई है। जबकि इस रोड पर ट्रैफिक का दवाब ज्यादा बना रहता है। रात्रि में सबसे ज्यादा दवाब ट्रैको का रहता है। और लोकल वाहनों का भी आवागमन होता रहता है। भारी वाहनों की गति तेज रात्रि में तेज रहती है। खराब सड़क पर अचानक ब्रेक लगाने से भारी वाहनों का बैलेंस जल्दी खराब होता है। जिस कारण छोटे वाहन इनकी चपेट में आ जाते हैं। और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़को के टूटने का असली कारण यह है कि आए दिन कभी जल निगम, कभी केबल वाले आदि डिपार्टमेंट के लोग अपना काम करने के लिए सड़क में तोड फोड़ कर देते है। जिसका खामियाजा सड़क पर चलने वाली जनता को भुगतना पड़ता है। जो दुर्घटना का शिकार होते हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स