संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष की अनुशंसा पर उप्र कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष की सहमति से जिला इटावा कांग्रेस के राशीद खान को जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग में उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।
नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने कहा कि विभाग से अनुसरित होने वाली योजनाओं का प्रचार-प्रसार वृहद रूप से करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होने कहा कि कोई भी विभाग अल्पसंख्यकों की अनदेखी न करें उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग कृषि से जुड़ा हुआ व्यक्ति है जो देश के विकास में एक अहम भूमिका निभाता है। और स्वरोजगार योजना के तहत दिये जाने वाले ऋणों को सरलीकरण व संबन्धित विभागों से समन्वय कर लाभार्थियों द्वारा दिये गये आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें।