संवाददाता रविराव
आज दिनांक 06 दिसंबर 2020 को संविधान निर्माता भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय बहुजन महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित गौतम जी के नेतृत्व में एकत्रित हुए लोगों ने मोहनगंज कुंडा मार्ग पर बढ़नी मोड़ पर बनी बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ती पर माल्यार्पण करके उन्हे याद किया गया। तथा उनके संघर्षपूर्ण जीवन तथा भारत में फैले जातिवाद, भेदभाव, दलित, पिछड़ों पर जो भी कार्य किया गया है उस पर वक्ताओ ने अपना अपना विचार दिया। बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के संघर्षों को भूला नहीं जा सकता।
वक्ताओ की कड़ी में रवि राव ने कहा कि देश का संविधान दुनिया के संविधानों से अच्छा है। डॉ भीम राव अम्बेडकर जी जैसा अब मिलना मुश्किल है। इस मौके पर अखिल भारतीय बहुजन महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित गौतम ने कहा कि बाबा साहेब को पढ़ लेने से ही लोगो की जिंदगी संवर सकती है और वह अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकता हैं।
इस मौके पर संतोष गौतम, ओम प्रकाश गौतम, मुकेश सरोज निखिल गौतम, सन्नी बौद्ध, विश्वजीत कोरी, प्रवीन कुमार, महेंद्र बौद्ध, अर्जुन बौद्ध, सुनील गौतम, रवि राव, संतोष बौद्ध, अनिल बौद्ध, अश्वनी गौतम, बद्री प्रसाद सरोज, पूर्व ए.डी.ओ पंचायत राम हर्ष आदि उपस्थित रहे