संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर में एक अभियुक्त को आज जेल भेज दिया। थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार जी ने बताया कि थाना देहली गेट का एक मुकदमा था। जिसकी विवेचना थाना कोतवाली से हो रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 05/12/2020 को सुबह करीब 11:00 बजे अनस निवासी पूर्व फैयाज अली को खैर नगर चौराहे के पास से गिरफ़्तार किया गया। थाना पुलिस द्वारा अनस पर मुकदमा दर्ज किया गया। और कोर्ट में पेश किया गया। और उसको गैंगस्टर में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जी ने बताया कि पहले वो कुछ अपराधिक मामलों में जमानत पर था। लेकिन उसने अपनी अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रखा। और इसी कारण पुलिस ने उस पर शिकंजा कस दिया। पूरा मामला सीओ कोतवाली श्री अरविंद कुमार चौरसिया जी के संज्ञान में है।