Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Vaishali News: शादी-विवाह के मौके पर दिख रहा किन्नरो का जलवा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली: शादी विवाह का मौका हो या किसी बच्चे का जन्मोत्सव उक्त मौकों पर किन्नरों का दिख जाना कोई आश्चर्य की बात नही।बच्चे का जन्म हो,किसी समारोह हो या पर्व या उत्सव इनका दिख जाना काफी शुभ माना जाता है।इन्हें उक्त समारोह का पता चलते ही उनके घर बगैर किसी निमंत्रण के बे रोक टोक पहुंच कर बधाइयां गाना ओर नाचना शुरू कर देती है तथा भरपूर दान और उपहार लेकर ही यह मानती है।कोई भी इधका मजाक या उपहास नही उड़ा सकता।किवंदती है इनके द्बारा दिया गया आशीष या शाप फलीभूत होता है।इसलिए कोई भी पुरूष अथवा स्त्री इकके कोपभाजन का शिकार होना चाहता और अपने घर आये इन किन्नरों को उपहार और सम्मान देकर हँसी खुशी विदा करते है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स