Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: प्रशासन चला गांव की ओर योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर में कई समस्यास्यो का किया निस्तारण।

संवाददाता दिलीप कुमार

इटावा: ‘अभियान संकल्प’ प्रशासन चला गांव की ओर योजना के तहत ग्राम पंचायत राहिन में नोडल अधिकारी / नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में आज मनरेगा योजना के तहत कई लाभार्थियों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराए गए।तो वहीं बृद्धावस्था,विधवा,दिव्यांग पेंशन के फार्म ,नए राशन कार्ड आदि के अलावा कई विरासत के मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।शिविर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का कार्य किया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान संकल्प के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

Etawah News: Administration chalked out many problems in the camp organized under the scheme towards the village.

इसी क्रम आज इस गांव में आयोजित शिविर में आधा दर्जन विरासत के मामलों के निस्तारण के साथ आठ लोगों को जॉब कार्ड बनाकर दिए गए।राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं उपरोक्त समस्त पेंशन योजनाओं के आवेदको के ऑन लाइन फार्म भरवाए जाने के साथ आय एवं जाति के प्रमाणपत्रों के भी ऑनलाइन आवेदन फीड किये गए है।इसी प्रकार अन्य रसद,कृषि आदि विभागों से संबधित समस्याओं के निस्तारण भी कराया गया है।ग्राम प्रधान वीपी राजन शिविर में नोडल अधिकारी/ नायब तहसीलदार , खाद एवं रसद विभाग अशोक कुमार दुवे, लेखपालराहुल प्रताप सिंह ,ग्राम सचिव सुशील कुमार, कृषि विभाग से पुनीत कुमार , समाज कल्याण विभाग से राम कृपाल , जनसेवा केंद्र प्रभारी शिवम यादव,राजीव कुमार रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र धर्मेंद कुमार आदि लोग उपस्थिति रहे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स