Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
Meeruth News : शिक्षण संस्थान के सामने खुला शराब का ठेका।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर के पी एल शर्मा रोड़ पर कचहरी पुल के पास आधार क्लासेस नाम से कोचिंग सेंटर है। जिसमे छात्रो के साथ साथ छात्राएं भी शिक्षा लेने आती है। और कोचिंग के सामने शराब का ठेका स्थित है। शाम को ठेके पर काफी भीड़ होती है । शाम को क्लास खत्म करने के बाद छात्राए भी उसी समय घर जाने के बाहर निकलती है। जिस कारण उनको एक डर सा बना रहता है। कि कभी कोई उनको गलत शब्द न बोल दे। पहले भी कई बार ऐसी स्थिति को लेकर महिलाओ ने हंगामा किया है। कि कालोनी, मंदिर-मस्जिद और शिक्षण संस्थान के पास शराब का ठेका नही होना चाहिए। इससे लोगो की आस्था को ठेस पहुंचती है। लोगो ने इस स्थिति को लेकर जगह जगह पर विरोध भी किया है।