Breaking Newsउतरप्रदेश

पशुशाला का ताला तोड़कर लाखों के पशु चोरी

 

संवाददाता आशुतोष तिवारी

बेखौफ बदमाशों ने पशुशाला का ताला तोड़कर उसमें बधे तीन भैंस एक भैसा सहित लाखों के मवेशी चोरी कर मैजिक पर लाद कर फरार हो गए ।अचानक घटना से पशुपालक दंग रह गया ।घटना के संबंध में पशुपालक ने थाने में तहरीर दी।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नंदईपुर गांव निवासी गुलाब चंद यादव उड़ैया डीह पट्टी रोड पर नंद ईपुर गांव के पास मकान बनवा कर रहता है ।शुक्रवार कि बीती रात प्रत्येक दिन की भांति पशुओं को पशुशाला में बांधकर बाहर से बाहर से ताला लगा दिया था।और ऊपर के कमरे में सो रहे थे रात करीब 12:00 बजे मवेशी चोर आ धमके और पशुशाला के 2 दरवाजे का ताला तोड़कर पशु शाला में घुस गए और पशु चोरी कर गाड़ी पर लाद कर जामताली की तरफ भाग निकले गाड़ी से आवाज सुनते ही जब पशुपालक जगा और टोर्च की रोशनी में साला में तो वहां से 3 भैंस एक भैसा चोरी हो गया । हल्ला गुहार मचाने पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई तब तक मवेशी चोर लेकर फरार हो गए थे खास बात यह है कि पहली बार घटना नहीं है फूलचंद के साथ मवेशी चोरी की चौथी घटना है बार-बार चोरी की घटनाएं उसके साथ हो रही हैं लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा करने में सफल नहीं हो रही है चोरों के हौसले बुलंद अंजाम दे रहे हैं थाने में तहरीर दी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स