संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।अल हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान मे महुँआ प्रखंड के लक्ष्मीपुर चकोली गांव मे आज गुरूवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।क्विज कंपीटिशन मे ट्रस्ट संस्थापक मो,इम्तियाज आलम ने बच्चों से सवााल पुछे,उनके सवालों के जवाब बच्चों ने पूरी बेबाकी से दिए।छोटे छोटे बच्चों के सटीक जवाब पाकर एकबारगी उपस्थित दर्शकों ने दाँतो तले उगलियाँ दबा ली।क्विज प्रतियोगिता के समाप्ति के उपरांत प्रतिभागी बच्चों को पाठ्य सामग्रियां देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जेडीयू नेत्री डाँ आसमां प्रवीण, कम्प्यूटर शिक्षक मो ०अली इमाम मो०आसिफ, तौकीर सैफी, राजाबाबू, राजकमल जायसवाल सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे