संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत नौ वर्षों से लगातार इस वर्ष भी ग्रामसभा इंदौरपुर उर्फ घिनहापुर [सिद्धनाथ ] में भव्य रुप से जय मां दुर्गा पूजा समिति का दरबार सजा। जहाँ श्रद्धालुओं ने जय मां दुर्गा का दर्शन पूजन किया नवरात्रि के पावन पर्व पर स्थापित जय मां दुर्गा की मूर्तियों के पास लोग भजन कीर्तन एवं जागरण का आयोजन कर भक्ति भाव से जय मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं ।

आपको बता दें कि दशमी के दिन ग्राम सभा इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर [सिद्धनाथ ] में स्थापित जय मां दुर्गा के पंडाल में जय मां दुर्गा पूजा समिति ने जागरण का प्रोग्राम आयोजित किया गया । जागरण कार्यक्रम में ग्रामीण बड़े बुजुर्ग एवं बच्चों के साथ महिलाओं की भागीदारी खूब रही। गायक बृजेश यादव,दिनेश दिहाती के साथ गायिका रौनक उर्फ रैना,पूनम साहनी और देर रात तक दर्शकों ने भक्तिभाव से मां के जयकारों के बीच धार्मिक गानों का आनन्द लिया।दरबार में श्रद्धालुओं ने मां के भक्ति के गानों को सुन कर खूब डांस भी किया। इस मौके पर जय मां दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राम सागर निषाद, श्यामनंद निषाद,रामअवध निषाद,राज निषाद,हरिवंश निषाद विकास निषाद,सोहन निषाद,बलिंदर निषाद,धर्मेंद्र निषाद,गोपाल निषाद,अमित राव,जितेंद्र निषाद,महेंद्र निषाद,कौशल कुमार,श्याम नारायण,विंध्याचल सहित कई गणमान्य व ग्राम ग्रामवासी मौजूद रहे।