संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : बुढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन के विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में रणविजय यादव जिला अभिभाषक संघ आजमगढ़ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा व तहसीलदार बूढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह रहे। अध्यक्षता एल्डर कमेटी के जगन्नाथ सिंह ने किया संचालन एडवोकेट अनिल कुमार सिंह ने किया। अध्यक्ष पद के लिए मिथिलेश कुमार सिंह मंत्री पद के लिए शिव प्रकाश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष में प्रेम शंकर इंद्र प्रसाद मौर्य प्रदीप कुमार, विनोद कुमार यादव, सहमंत्री सौरभ श्रीवास्तव, प्रशासन विवेक सिंह आजाद, प्रकाशन सुनील कुमार सिंह, ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण करते हुए सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है ।इस जिम्मेदारी का निर्वहन हम करेंगे। हम जनता के सुख दुख के साथ हमेशा रहेंगे। बार और बेंच का मधुर संबंध का निर्वहन करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बार और बेंच का मधुर संबंध रहता है। जिसमें अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है ।जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होता है। जनता के द्वारा जनता की समस्याओं को हल कराने का काम करता है उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर ने कहा कि जनता न्याय पाने के चक्कर में न्यायालय का चक्कर लगाती है ।अधिवक्ताओं से निवेदन किया कि सप्ताह में 2 से 3 दिन जरूर कोर्ट चले ।जिससे जनता को न्याय मिल सके। वही तहसीलदार बुढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी अध्यक्ष चुने गए मिथिलेश सिंह ने कहा कि हम जनता के सुख दुख के साथ हमेशा हैं अपने बार एसोसिएशन संघ की लड़ाई हमेशा हमने लड़ी है और लड़ने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामनिवास सिंह, जगत नारायण तिवारी, उमाशंकर पांडे सर्वेश लाल, अरुण सिंह, विजय प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह ,बलराम यादव सुभाष पांडे, जय प्रकाश पांडे, बहादुर ,,जगन्नाथ पांडे हरिश्चंद्रसिंह। सुबास पाण्डेय, अनिल कुमार गौड़ सहित सभी अधिवक्ता और कुछ अन्य लोग भी मौजूद रहे