Ambedkernager News मोहम्मद अयान MBBS में चयनित होकर क्षेत्र नाम रोशन किया।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जहाँगीरगंज निवासी छात्र मोहम्मद अयान जिसने बोर्ड परीक्षा में जिले में स्थान बनाया था छात्र ने MBBS में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।बता दें कि घोषित हुए NEET की परीक्षा परिणाम में मोहम्मद अयान को यह सफलता हासिल हुई है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। मोहम्मद अयान की प्रारंभिक शिक्षा एवं हाईस्कूल इण्टरमीडिएट,गांव के फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज जहाँगीरगंज से की है। मौजूदा समय में कोटा में रहकर तैयारी कर रहे थे इसी बीच घोषित हुए परीक्षा परिणाम में मोहम्मद अयान ने MBBS पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उनकी सफलता पर स्थानीय लोगों के अलावा फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबन्धक मोहम्मद हारून अन्सारी, प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफी़क़ अन्सारी,हयात मोहम्मद (भल्लू)रेहान बरकाती,इश्तियाक अहमद,असलम अली,अकील घोसी, मास्टर मोहम्मद हुसैन, रमज़ान अली,कमलेश मौर्य, शैलेंद्र यादव,मोअज़्ज़म,सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दिया है।मोहम्मद अयान ने अपनी सफलता पर शिक्षक पिता मोहम्मद हुसैन एवं माता के अलावा गुरुजनों भाईयों बहनों एवं मित्रों को दिया है।उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत एवं निरंतरता के साथ किसी भी मंजिल को आसानी से हासिल किया जा सकता है।