संवाददाता : आशीष कुमार
ग्राम पंचायत रजमऊ थाना वैदपुरा तहसील जसवंतनगर के अंतर्गत पहले पंचायत की परती जमीन गाटा संख्या 431 पर इन दबंग गुंडों सलीम पुत्र शौकत अली, इब्राहिम पुत्र मुस्ताक अली, वाजिद अली पुत्र जब्बार अली, मोहन शाक्य अधियापुर ने कब्जा करने का प्रयास किया जेसीबी चलवा कर लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके, उसके बाद सभी गुंडे बौखला कर दलितअसिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार की जमीन पर मेड तोड़कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

दलित असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार की चकरोड दिशा में आधा बीघा जमीन है जिस पर यह है दबंग लोग अपनी गुंडागर्दी और तानाशाही को दिखाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार को मारने की भी धमकी दे रहे हैं।असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार बहुत सीधे स्वभाव के नेक व्यक्ति हैं। शासन प्रशासन से असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार यही गुहार लगा रहे हैं कि यह गुंडे सरकारी जमीन या हमारे जैसे किसी अन्य सीधे-साधे व्यक्ति के साथ यह दबंग गुंडेअन्याय न कर सके।