संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के आपसी विवाद मे जमकर मारपीट मे एक ही पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो ग्ए।जिसे परिजनों द्बारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया।जहां उनकी पहचान दुमदुमा गांव निवासी स्व राम दहीन सिह के 60वर्षीय पुत्र शम्भु सिह,हरेंद्र सिह के दो पुत्र 29 वर्षीय राहुल कुमार सिह30वर्षीय गुडु सिह के रूप मे हूई। मामले मे घायल के परिजनों ने बताया कि उसका पड़ोसी उमेश सिह,प्रिस सिह,प्रकाश सिह,सतन के साथ उनका बराबर विवाद चलता आ रहा है।

जिसमे सोमवार की रात तीनो शराब के नशे मे घर पर चढ गाली कर रहा था।उसी को रोकने के दौरान मारपीट हो गई तो लाठी डंडे और पिस्टल से लैस कर पुछ ताझ करने लगे उसी दौरान तीनो लोगो ने मारपीट कर सभी को घायल कर दिया।मामले मे पीएच सी मे बेहतर इलाज के बाद।घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।वही मामले मे पीड़ित द्बारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।वही दूसरे मामले मे हरपुरजान गांव मे आपसी विवाद मे मारपीट मे थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।जिसमे रिता देवी,उमा देवी,पर पैतृक संपत्ति पर जबरदस्ती कब्जा जमाने को लेकर मारपीट की गई है।सभी मामलो मे थाना पुलिस को आवेदन दिया गया हैराहुल सहुल सहुल कुमार सिह घायल।