संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: महुँआ-प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना के तहत छोटे गर्भवती ओ का स्वास्थ्य जांच शनिवार को भी किया गया।यहां शुक्रवार को महुँआ पीएचसी मे गर्भवतियो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।इस भीड़ के कारण यहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।उनकी लंबी तादाद रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर जांच काउंटर और डाँक्टर के काउंटर पर लगी रही।भीड़ इतनी थी कि अस्पताल मे पैड़ रखने का जगह नही रहा।इस भीड़ मे सोशल डिस्टेंस का कोई मायने नही रहा।और किसी के चेहरे पर मास्क भी नही था।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ सतेन्द्र प्रसाद और स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार के नेतृत्व मे 271 गर्भवतियो की विभिन्न जाःच की गई।ब्लड, सूगर,एच आईवी,कोरोना, वजन आदि की जांच की गई।यहां स्वास्थ्य जांच कर रहे डाँ आरपी सिह और डाँ मंदाकिनी ने बताया कि अधिकतर गर्भवतियो को खान,पान सही से नही मिलने और पौष्टिक आहार का कमी होने के कारण उनमे विट,प्रोटीन, वसा की भी कमी पाई गई ।वैसे मरीजो को दबाए दी गई।और इस अवस्था मे विशेष मे विशेष ध्यान देने के लिए नसीहत भी डाँक्टर ने दी।यहां पीएचसी मे गर्भवतियो की भाड़ी भीड़ उमरने के कारण उनके जांच मे शाम हो गई।नतीजन50 गर्भवतियो को जांच के लिए दूसरे दिन का समय दिया गया।उधर अनुमंडल अस्पताल मे भी सुधीर कुमार सिह के नेतृत्व मे गर्भवतियो की जांच हूई