दिलीप कुमार इटावा: आज बुधवार को संस्था “अधिकारों की ताकत” की टीम द्वारा इटावा जिले के पक्का तालाब क्षेत्र पर “तंबाकू मुक्त जागरूकता अभियान” के तहत पोस्टर लगाकर लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया व उन्हें तंबाकू मुक्त होने की प्रेरणा व सुझाव दिए गए।

प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति ने बताया कि हमें खुद को तंबाकू मुक्त करने के लिए अपने चारों ओर इस तरह का सभ्य व सामाजिक स्वस्थ वातावरण तैयार करना चाहिए जिससे हम इस बुरी आदत से बच सकें तथा एक तंबाकू मुक्त समाज की रचना कर सकें।
प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति प्रदेश सचिव जयवीर सिंह जिला सचिव वंश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष फार्मेसी विंग आशीष कुशवाहा व कार्यकारिणी सदस्य शैला खान आदि उपस्थित रहे।