Agra News : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला पेड़ पर फाँसी के फंदे से झूलते हुए मिली परिजनों ने लगाए संगीन आरोप

संवाददाता सुशील चंद्र । थाना बाह क्षेत्र के राजाराम पुरा गावँ में आज एक महिला सुनीता देवी खेत में बबूल के पेड़ पर फाँसी के फंदे पर झूलते हुए मिली।परिजनों के अनुसार महिला कल खेत पर काम करने गयी थी लेकिन देर रात तक नहीं लौटी तो परिजनों ने महिला को काफी खोजा।
परिजनों ने डायल 112 पर भी सूचना दी जिस पर पुलिस भी पहुँच गयी लेकिन महिला का पता नहीं चल सका।सुबह ग्रामीण ने गाँव के बाहर खेत में बबूल के पेड़ पर एक महिला के फाँसी पर लटके होने की सूचना दी ।
सूचना पर परिजनों ने महिला की शिनाख्त सुनीता देवी के रूप में की।क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन बटोला और कोतवाल बाह बी.आर. दीक्षित भी मौके पर पहुँच गए।महिला के शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
महिला के परिजनों ने महिला के साथ बलात्कार कर हत्या करके शव लटकाने के आरोप गावँ के ही भरत सिंह और साहब सिंह पर लगाये हैं।वहीं क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन बटोला ने प्रेसवार्ता में बताया कि अभी प्रथम दृष्ट्या बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है बास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी।