मनोज कुमार राजौरिया इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना चौबिया से टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को 01 तंमचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 16.09.2020 को थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा कस्बा चौबिया में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि नगला हिम्मत गांव में बने केशवपुर पुलिया के पास अवैध असलहा के साथ खडा है, कही भागने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वर्त कार्यवाही करते हुए केशवपुर पुलिया पहुचं कर एक अभियुक्त को आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से जब पुछताछ की गयी तो उसने अपना नाम दशरथ उर्फ प्रहलाद पुत्र स्व0 जाधौ सिहं निवासी नगला हिम्मत थान चौबिया बताया जोकि थाना चौबिया से टाँप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है एवं थाना ऊसराहार से मु0अ0सं0 240/20 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त भी है एवं अन्य कई मामलो में भी वांछित है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दशरथ उर्फ प्रहलाद पुत्र स्व0 जाधौ सिहं निवासी नगला हिम्मत थान चौबिया