Ambedkar Nagar : बिजली के करन्ट लगने से युवक की मौत

संवाददाता-पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम अल्लीपुरबरजी में पँखे की स्विच बिजली बोर्ड में लगाते समय करन्ट लगने से युवक की मौत हो गई,जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।बता दें कि थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत अर्लीपुर बरजी गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक कमलेश वर्मा पुत्र रामअवतार उम्र लगभग 24 वर्ष पँखे का पलक लगाने के दौरान करन्ट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।इस दौरान सूचना मिलने पर राजेसुलतानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामलखन पटेल ने उप निरीक्षक जयशंकर यादव व कांस्टेबल को भेज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम अर्लीपुर बरजी निवासी कमलेश वर्मा 24 वर्षीय पुत्र राम अवतार वर्मा जो एक पैर से विकलांग भी था की मौत की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र,पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा आदि सहित लोगों ने शोकसम्वेदना व्यक्त किया है ।