राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड की शाहदुल्लापुर मिडिल स्कुल के पास गुरूवार को दो बाईको की टक्कर मे एक बाईक सवार युवक की घटनस्थल पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।मृतक जतकौली गांव का रहने बाला बताया जा रहा है।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि लालगंज की तरफ से दो बाईक वैशाली की तरफ जा रहा थी।इसी दौरान शाहदुल्लापुर से हुसेना जाने वाली रोड मे जैसे ही एक बाईक सवार युवक टर्न लिया ।तभी पिछे से दूसरे बाईक सवार ने टक्कर मार दी।इसमे एक वयक्ति की मौत हो गई।लाँगिन ने इसकी सूचना लालगंज थाना को दी।मौके पर पंहुची पुलिस सबसे पहले घायल युवक को अपने कब्जे मे ले ली। जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।पुलिस ने बताया कि मृतक के पैकेट से कुछ पैसे आधार कार्ढ जिस पर चन्द्र किशोर महतो पिता नगीना महतो लिखा था।पुलिस क्षतिग्रस्त दोनो बाहनो को थाने ले गई।