Vaishali : बाढ के पानी में डुबने से 6 वर्षीय किशोर की हुई मौत

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। पटेढी बेलसर ओपी क्षेत्र के पटेढा बुजुर्ग गांव मे बाढ के पानी मे डुबने से 6वर्षीय मासूम की मौत हो गयी, घटना शनिवार की देर शाम कु है।असामयिक काल के गाल मे समाए मृतक उक्त गांव निवासी राजू महतो का पुत्र आतिश कुमार बताया गया है।मृत बच्चा गांव के ही विद्दालय का प्रथम वर्ग का छात्र था।घटना के बारे मे ग्रामीणो व परिजनों ने बताया कि बाढ से घर से लेकर सभी जगहो पर जलजमाव है।
शनिवार के ढेर शाम बच्चा घर से अपने बथान मे जा रहा था गांव मे सभी जगह पानी होने के कारण वह गहरे पानी मे गिर पड़ा, बथान नही पंहुचने पर खोजबीन किया गया तो घर और बथान के रास्ते मे उसका शव पानी मे उपला रहा था।मृत बच्चा दो भाईयों मे छोटा था।रविवार की सुबह बेलसर पुलिस युडी केस दर्ज करते हूऐ शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।