Vaishali : सर्पदंश के कारण बच्ची की मौत से परिवार में मचा कोहराम

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। राजापाकर गैसपुर बरियारपुर पंचायत के अहियाई ग्राम मे आज सुवह एक9वर्षीय लड़की के सांप काटने से दर्दनाक मौत। घटना के संबंध मे परिजनों ने बताया कि अहियाई ग्राम निवासी अनिल कुमार सास की 9वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी को 3बजे भोर मे ही बिछाबन पर सोय अवस्था मे ही एक विषैले सांप ने उसके तलवा मे काट लिया। हालांकि किसी ने सांप को काटते नही देखा।लेकिन बच्ची ने बताया कि वह बिछाबन पर सांप को देखी थी। इसलिए लोगो को शक हूआ कि सांप ने ही काटा है। काटने के2घंटे के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित गोबर सही सांप अस्पताल ले गये।लेकिन सड़क जाम के कारण लेट से पंहुचने के कारण रास्ते मे ही मौत हो गई। 9वर्षीय अनुष्का कुमारी वर्ग 4 की छात्रा थी तथा तीन भाई बहनो मे दो नंबर पर थी। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।घटना स्थल पर महिला पुरूष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई।