संवाददाता पंकज कुमार । जिले के विधानसभा आलापुर के क्षेत्र विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत आराजी देवारा व सिद्धनाथ तथा माझा कम्हारिया व करिया लोनिया का पूरा मे बाढ़ ग्रस्त गांवो का जायजा लिए ।

आज दिनांक 4/8/2020.को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गांव मे जाकर ग्रामीणों की समस्या सुने और तुरंत भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने जिला अधिकारी महोदय को फोन कर बताया कि बाढ़ का पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है ।

ग्रामीणों की समस्या बडी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो की बाढ़ का पानी चारों तरफ से घर में घुसने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं आने जाने के लिए रास्ता जलमग्न हो गया है।
जहरीले सांप बिच्छू कीड़े मकोड़े भी घर मे घुस रहे हैं। ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी तरह दिन रात बिता रहे हैं तथा उन्होंने जिला अधिकारी से कहा कि इस्टरा नाव बढ़ाने की बात की और बांध पर अस्थाई रैन बसेरा बनाया जाए जिससे ग्रामीण रैन बसेरा में आकर सुरक्षित रहे और सभी ग्रामीणों को राशन मिले इस मौके पर उपस्थित रहे ।
राजेसुल्तानपुर के मंडल मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह के साथ किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हीरालाल तिवारी ,जिला प्रतिनिधि अमित गिरी भँवरनाथ विश्वकर्मा ,रामबदन यादव ,नंदलाल, निषाद मंडल उपाअध्यक्ष ,राधे मोहन शुक्ला ,पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र तिवारी, जयसिंह बर्मा ,पूर्व प्रधान सतिराम यादव आदि लोग मौजूद रहे ।