मनोज कुमार राजौरिया । शायद इस बात से अब तक अनजान होंगे कि गूगल असिस्टेंट को आप जो वॉयस कमांड देते हैं, Google द्वारा उसे रिकॉर्ड किया जाता है। आप भी अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि पर गूगल सर्च के लिए वॉयस या फिर गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते होंगे.
लेकिन शायद इस बात से अब तक अनजान होंगे कि गूगल असिस्टेंट को आप जो वॉयस कमांड देते हैं, गूगल द्वारा उसे रिकॉर्ड किया जाता है और यह गूगल के सर्वर पर सेव होता है. हालांकि यह रिकॉर्डिंग बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए किया जाता है, लेकिन आपको लगता है कि अभी वॉयस रिकॉर्डिंग का गलत इस्तेमाल हो सकता है, तो आप इसे डिलीट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इसे डिलीट किया जा सकता है…
◆ गूगल वॉयस रिकॉर्डिंग को ऐसे करें डिलीट
– इसके लिए आपको सबसे पहले ब्राउजर पर http://myactivities.google.com को ओपन करना होगा. इसके बाद इसे जीमेल या गूगल अकाउंट से लॉगइन कर लें.
– एक बार जब आप यहां पर लॉग-इन कर लेते हैं, तो फिर फिल्टर बॉय डेट ऐंड प्रोडक्ट पर क्लिक करें, इसके बाद वॉयस ऐंड ऑडियो को सलेक्ट कर लें, फिर अप्लाई बटन पर क्लिक करें.
– अब यहां पर आपको वॉयस सर्च की लिस्ट दिखेगी, जिसे अब तक आपने वॉयस से जरिए गूगल पर सर्च किया था.
– आप चाहें, तो इसे सुन भी सकते हैं या फिर एक-एक कर उसे डिलीट भी कर सकते हैं.