Etawah News : बसरेहर नगर युवा इकाई का सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल श्री संतोष चौहान ने कराया संपन्न

रिषीपाल सिंह । आज उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री संतोष चौहान अपनी जिला इकाई के साथ पहुंचे बसरेहर श्री संतोष चौहान जी ने बसरेहर नगर इकाई एवं युवा नगर इकाई का गठन समस्त कस्बे के सम्मानित व्यापारियों के समक्ष सर्व सहमति से निर्वाचन संपन्न कराया।
जिसमें बसरेहर कस्बा के नगर अध्यक्ष श्री अशोक कुमार पोरवाल नगर महामंत्री श्री इब्राहिम मंसूरी नगर कोषाध्यक्ष श्री रश्मि कांत दुबे को व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्वाचित किया इसी क्रम में युवा नगर इकाई के नगर अध्यक्ष श्री रजत पोरवाल नगर महामंत्री रवि चौबे नगर कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल को एवं जिला इकाई के लिए चुने गए पदाधिकारी श्री त्रिलोकी नाथ पोरवाल श्री लाल जी पोरवाल श्री सदन गोपाल पोरवाल रवि कांत मिश्रा नवीन कुमार यादव शैलेश सेंगर जिला सचिव सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण को कस्बा के सम्मानित व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्वाचित किया इस मौके पर प्रदेश और जिला से पहुंचे पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री शिवप्रताप भदौरिया जिला महामंत्री शैलेश जैन युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ खान मंसूरी महिला शक्ति की प्रतीक बिरला शाक्य जी शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित जी युवा महामंत्री रिंकू यादव जी शहर उपाध्यक्ष कामिल कुरेशी जी शिव कुमार चौहान जिला उपाध्यक्ष सुनील चौहान राजू यादव लखना एवं कस्बा बसरेहर के सभी सम्मानित व्यापारी गण एवं नगर इकाई के संरक्षक श्री एनुद्दीन जी डॉक्टर सुरेश चंद शाक्य राधा कृष्ण सर्राफ आनंद प्रकाश मिश्रा विनीत पोरवाल बल्ली यादव रामकुमार सविता लालजी सविता मोहम्मद राशिद सोमिल गुप्ता योगेश गुप्ता छोटेलाल सविता गिरीश चंद सविता सतीश चंद्र सविता सहित सम्मानित व्यापारियों के बीच यह निर्वाचन संपन्न हुआ सभी व्यापारी एवं प्रदेश एवं जिला इकाई के पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्ष श्री संतोष चौहान एवं मोहम्मद लतीफ खान मंसूरी ने बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी