Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेशतीर ए नज़र

Ambedkar Nagar: अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा द्वारा आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा द्वारा आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चलाई जा रही संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त ईओ की उपस्थिति में जनपद के समस्त विधानसभा में बेहतर व्यवस्था बनाए जाने हेतु समीक्षा बैठक किए।

Ambedkar Nagar News Uttar Pradesh

अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारी/ई ओ को निर्देश देते हुए कहे कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है, वहां तत्काल सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करें। फागिंग मशीन से निरंतर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिड़काव कराते रहे साथ ही साथ ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराना सुनिश्चित करें।

Ambedkarnagar News Uttar Pradesh

शासन की मंशा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाए।

समस्त अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए बेहतर व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें।
यदि वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान किसी क्षेत्र में गंदगी अथवा लापरवाही दिखाई देती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहे कि समस्त नगर निकाय में सभी रेडी खोपचे वालों एवं दुकानदारों का नजदीकी सीएससी एवं पीएससी पर कोविड-19 की जांच तत्काल प्रभाव से कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजना जो रोजगार हेतु चलाई जा रही है,इन सभी योजनाओं में पात्रों का आवेदन कराते हुए योजना का त्वरित लाभ देना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त ई ओ एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स