भाजपा विधायक अनीता कमल बाढ़ ग्रस्त गांव का लिया जायजा
पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकर नगर विधानसभा आलापुर निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत आराजी देवारा माझा कम्हारिया तथा सिद्धनाथ बाढ़ ग्रस्त गांवो का निरीक्षण किया ।

आज दिनांक 20/07/2020 को विधानसभा आलापुर भाजपा विधायक अनीता कमल और मौके की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त किया । विधायक अनीता कमल ने बताया कि यह बारिश का पानी है बाढ़ की ग्रस्त गांव में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है । घाघरा नदी के जल स्तर पर प्रशासन नजर रखे हुए हैं । अभी गांवो में बाढ़ का पानी घट बढ़ भी सकते हैं ।

भाजपा विधायक अनीता कमल ग्रामीण की समस्याओं को सुनते हुऐ तुरंत आलापुर एसडीएम से फोन करके बात की बाढ़ ग्रस्त गांव की समस्याओं मदद की बात की । साथ ही आश्वासन दिया कि हमारी तरफ से जितनी मदद होगी हम करेंगे । इस मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष जहांगीरगंज महेंद्र वर्मा मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हीरालाल तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह, पिछड़ा मोर्चा रामा वर्मा, बूथ अध्यक्ष सुभाष चंद्र दुबे ,सुग्रीव वर्मा ,बाली वर्मा ,कतवारू निषाद ,जय सिंह वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।