व्यापारियों और दुकानदारों की दुकानें हफ्ते में 5 दिन दुकान खुलवाने को आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
मनोज कुमार राजौरिया इटावा। उत्तर प्रदेश के महामहिम योगी जी द्वारा गत दिवस में सूबे के पूरे बाजार को सोमवार से शुक्रवार तक खोलने के नए रोस्टर के बाद भी इटावा जिले में दुकानें पूर्व वत खोलने के खिलाफ इटावा प्रशासन को आज ज्ञापन सौंपा, 13 जुलाई 2020 को दुकान/प्रतिष्ठान खोलने का जो नया शेड्यूल लागू हुआ है उससे व्यापारियों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को समस्या हो रही है, जैसे हफ्ते में एक साइड 2 दिन व दूसरी साइड 3 दिन खुलने से दुकानदारी चौपट हो गई है व आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, उपभोक्ताओं को विशेष प्रतिष्ठान पर जाने के लिए विश्वव्यापी महामारी कोरोना काल में बाजार के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, यदि प्रतिष्ठान बंद हो, तो दूसरे दिन भी उसी विशेष प्रतिष्ठान पर जाने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ रहा है।

दाहिनी साइड व बायीं साइड कब कौन सी खुली असमंजस हो गया है जिसके कारण ग्राहक व कर्मचारी दुकानों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। माह में केवल 10 दिन दुकानें खुलने से बिजली बिल,बैंक लोन, जीएसटी, कर्मचारियों की पगार बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान और घरेलू खर्च करने में समस्या खड़ी हो गई है।

व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए वर्तमान गाइड लाइन में बदलाव कर हफ्ते में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार प्रात 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाजार खोलने की संस्तुति की मांग करते हुए आज आम आदमी पार्टी इटावा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिसमे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य, इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष ,मोहन सिंह यादव जिला महासचिव, अजब सिंह नगर अध्यक्ष ,रोहित कुशवाह छात्रसंघ अध्यक्ष, विनोद कुमार sc-st अध्यक्ष,निशा सिंह, सुनीता देवी, राजू कुमार,शिवम कुमार,रितेश कुमार, गुरदीप कुमार आदि शामिल रहें।