Breaking News

Doctors Day : कोरोना काल में डॉक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका

 

Doctors Day : कोरोना काल में डॉक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका

Sant Kabir Nagar news : Sonia

 

स्तंभ लेखन : सोनिया राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर 

व्यायाम शिक्षिका सोनिया मैम चिकित्सक दिवस के अवसर पर कोविड-19 के इस वैश्विक महामारी में समस्त चिकित्सक, नर्स और उनकी पूरी टीम ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन अत्यंत निष्ठा पूर्वक किया । इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं ,कोरोना काल में जहां हम सभी लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित है , लेकिन हमारे डॉक्टर, नर्स और उनकी पूरी टीम दिन-रात सेवा देकर देश के प्रति निष्ठा, कर्तव्य परायणता, का परिचय देते हुए अपने अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन किया और आज उन्हीं की देन है कि बहुत सारे कोरो ना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं और अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं और हमारे डॉक्टर जिन्हें हम इस धरती का दूसरा भगवान मानते हैं ।इन्होंने अपना कार्य किया इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। हम सभी देशवासियों का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम श्रद्धा पूर्वक इनका सम्मान करें । 1 जुलाई यानी आज का दिन हमारे जीवन में डॉक्टरों की भूमिका को उजागर करने के लिए और पूरे चिकित्सीय पेशे को सम्मान देने के लिए है। डॉक्टर हमारे जीवन के प्रत्येक क्षण में हमारे साथ होते हैं कोरोना कोविड-19 महामारी की इस असाधारण स्थिति में यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है। जब डॉक्टर न केवल बीमार रोगियों का इलाज कर रहे हैं बल्कि परिवार और समुदाय को एक मुस्कान के साथ एक आरामदायक आश्वासन भी दे रहे हैं , ताकि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को सभी सीमाओं के साथ जीता जा सके। लेकिन डॉक्टर अपने कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ते और यह चेहरे पर एक मुस्कान लेकर अपना काम जारी रखते हैं और मरीज को घर जाने के लिए खड़ा करते हैं । इस डॉक्टर दिवस पर हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि यह महामारी जल्द ही समाप्त हो जाए ताकि हम अगले डॉक्टर दिवस को सामान्य रूप से मना सकें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स