प्रतापगढ़ SP कार्यकर्ताओं द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । मान्धाता क्षेत्र के सराय नाहरराय गांव में समाजवादियों ने एक जुट होकर भाजपा सरकार की किसान,गरीब,व मजदूर विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया।
सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के नेतृत्व में जुटे दर्जनों समर्थकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष ने सरकार को मंहगाई के मुद्दे पर घेरते हुए डीजल पेट्रोल के आसमान छूते दाम के लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चो पर फेल हो चुकी है।कोरोना महामारी में सरकार ने गरीब मजदूरों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।उनके भूखों मरने की नौबत आ गयी है।
इस मौके पर संजय पांडे, शांती सिंह,समीम खान,राज कुमार यादव,जीत लाल,इरशाद सिद्दीकी,सद्दाम हुसैन,तबारक हुसैन, फारूक खान,मनीष पाल, विकास खण्डेलवाल,मातादीन यादव,वाजिद खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़