आगराउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत
Agra News : भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने परिवार सहित किया योग

संवाददाता सुशील चंद्र । भारतीय जनता पार्टी के बाह मंडल अध्यक्ष रामवरन कुशवाह ने आज परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही योगाभ्यास किया।मंडल अध्यक्ष ने बताया कि हर बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस को बड़े ही व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करते थे लेकिन इस बार वैश्विक आपदा को देखते हुए योग दिवस को साधारण ढंग से ही केवल परिवार के सदस्यों के साथ ही मनाया है।