Etawah News : इटावा पुलिस द्वारा झगडे के संबंध में अपरहण करने वाले 03 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस द्वारा पूर्व में हुए झगडे के संबंध में अपरहण करने वाले 03 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार ।
◆ वादी विनोद कुमार पुत्र जनमेद सिहं द्वारा अपने भाई रिंकू को 04 व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर कार से अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी सूचना दी गयी थी वादी की तहरीर के आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया ।
◆ उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी को तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहर्त की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थे, कि अपहर्त अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर थाना फ्रेंड्स कालोनी पर पहुंच गया जिसका चिकित्सीय परीक्षण कराकर बयान लिया गया तो पांचवा अभियुक्त के रूप में दीपक यादव नि0 सराय इलाही थाना बकेवर प्रकाश में आया । इसी क्रम में थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अपहरणकर्ता थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत चौपाला पुल के नीचे खडे होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं ।
सूचना के आधार पर थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां पर 05 व्यक्तियों को खडे हुए देखा जिन्हे आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकडने का प्रयास किया गया जिनमें से पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं 02 अभियुक्त भागने में सफल रहे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से अपहरण करने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि अपहर्त रिकूं से पूर्व में हुए झगडे के कारण हम लोगों ने इसका अपहरण कर लिया था ।
◆ गिरफ्तार अभियुक्त – 1. आशू पुत्र बलवीर निवासी सैफई थाना सैफई जनपद इटावा 2. रवी पुत्र पप्पू निवासी नगला बल्देव थाना चौबिया जनपद इटावा 3. दीपक यादव पुत्र अरविन्द निवासी सरायइलाही थाना बकेवर हाल पता 207 पैरामैडीकल कालोनी सैफई