Bihar News | राजापाकर (वैशाली)
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में शनिवार को विद्या की देवी माता सरस्वती की मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। गाजे-बाजे और बैंड बाजा के साथ पूजा समितियों द्वारा मूर्तियों को सूरतपुर पोखर एवं लोमा पोखर सहित आसपास के पोखरों और नहरों में विसर्जित किया गया।

गौरतलब है कि सरस्वती पूजा को लेकर पूर्व में थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि पूजा समाप्ति के बाद सभी पूजा समितियां अपने नजदीकी पोखर या नहर में ही मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करें। इसी के आलोक में शनिवार को थाना क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में पूजा समितियों ने निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन किया।
थानाध्यक्ष के निर्देश पर चौकीदारों द्वारा भी सभी पंचायतों में विसर्जन को लेकर निगरानी रखी गई। वहीं राजापाकर बाजार सरस्वती पूजा समिति के व्यवस्थापक अंकित कुमार के नेतृत्व में माता सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के सूरतपुर पोखर में शांतिपूर्ण ढंग से किया गया।
इस दौरान बच्चे और युवा “सरस्वती माता की जय”, “विद्या की देवी माता सरस्वती की जय” जैसे जयकारे लगाते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते नजर आए। पूरे आयोजन में माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।
मौके पर राम अवतार शाह, रवि कुमार, सत्येंद्र कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, गौरव कुमार, विनोद गुप्ता, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।