आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएँ, सबके चेहरों पर खुशियाँ लाएँ
इसी उल्लासपूर्ण संदेश के साथ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण विद्यालय परिसर भक्तिमय, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 11 की ध्रुवि एवं गीतिका द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त समन्वयिकावृंद द्वारा विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
विद्यालय के गायक समूह द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से वातावरण पूर्णतः सात्विक एवं पावन हो गया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी के नन्हे छात्र पीले वस्त्रों में अत्यंत आकर्षक प्रतीत हो रहे थे, जो बसंत ऋतु की शोभा को और बढ़ा रहे थे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कक्षा 11 के अंशुमन ने बसंत पंचमी के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा 1 व 2 तथा कक्षा 6 से 8 की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर प्रशंसा बटोरी, वहीं कक्षा 3 व 4 के विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसी अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) भी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कक्षा 11 की कशिश ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान को विस्तार से बताया। वहीं यू.के.जी. के शमित मखीजा द्वारा सुभाष चंद्र बोस के रूप में प्रस्तुत अभिनय एवं उनके प्रसिद्ध नारे
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा”
ने उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया।

इस अवसर पर डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और शिक्षा के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आशा व्यक्त की कि मां सरस्वती सभी के जीवन में ज्ञान, ऊर्जा और उल्लास का संचार करें।
कार्यक्रम का समापन कक्षा 11 की अर्जरागिनी द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।