Bihar News | राजापाकर (वैशाली)
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। प्रखंड भर में शैक्षणिक संस्थानों, पूजा समितियों एवं नवयुवक संघों द्वारा भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

राजापाकर स्थित न्यूटन क्लासेस के परिसर में संस्थान के डायरेक्टर अमरनाथ चौहान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा माता सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक पूजा की गई। वहीं नवयुवक संघ सरस्वती पूजा समिति, नारायणपुर के तत्वावधान में भी पूजा समारोह उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर लालटु कुमार की टीम द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
पूजा-अर्चना में राजेश शर्मा, सुनील कुमार, रजनीश कुमार, अशोक कुमार वाटिका, डब्लु साह, प्रियांशु कुमार, रौशन कुमार, मानव कुमार, बिगु कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
वहीं सरस्वती पूजा के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। अंचलाधिकारी गौरव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा अपने सुरक्षा बलों के साथ राजापाकर उत्तरी, बाकरपुर, बरियारपुर, भलुई, जाफरपट्टी सहित विभिन्न पंचायतों में लगातार भ्रमण करते देखे गए।
अंचलाधिकारी द्वारा सभी पंचायतों में पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
इसके अलावा राजापाकर बाजार सरस्वती पूजा समिति द्वारा भी माता सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस पूजा में अंकित कुमार, आदित्य कुमार, रवि कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अनेक लोग शामिल रहे।
पूरे प्रखंड में सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।