संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
Bihar News: जिला पदाधिकारी वैशाली के निर्देश पर राजापाकर प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 हाई स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास, रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना रहा।

इस प्रतियोगिता में नोडल पदाधिकारी मोहम्मद रेयान राज उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं आगामी 24 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जहां जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्र अपने भविष्य को मजबूत दिशा दे सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों से एक-एक शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहे। उपस्थित शिक्षकों में प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, रवि भूषण सिंह, उपेंद्र राय, संगीता कुमारी, सत्य प्रकाश कुमार, पवन कुमार, सुशील कुमार सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल रहीं।