संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर/वैशाली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के परिसर में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य गर्भवती माताओं को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना रहा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.पी. उपाध्याय ने बताया कि शिविर में कुल 16 गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकीय जांच की गई। महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक डॉ. मनीषा एवं डॉ. रमेश चंद्र सिन्हा द्वारा की गई। जांच के दौरान हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए।

डॉ. उपाध्याय ने बताया कि जांच के उपरांत गर्भवती महिलाओं को विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स एवं आयरन की गोलियां वितरित की गईं। साथ ही महिलाओं को परामर्श दिया गया कि गर्भावस्था के दौरान भारी वजन न उठाएं, संतुलित एवं पौष्टिक आहार लें। भोजन में हरी सब्जियां, साग, फल, दूध, अंडा आदि का नियमित सेवन करने की सलाह दी गई।
उन्होंने यह भी अपील की कि सभी गर्भवती महिलाएं अपनी डिलीवरी नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ही कराएं, जहां प्रशिक्षित नर्स एवं चिकित्सकों द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया जाता है, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं।
शिविर में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच हेतु लाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनएम किरण कुमारी, गुंजन कुमारी, शांति कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।