ब्यूरो संवाददाता
इटावा। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर से संबद्ध कृषि अभियंत्रण संकाय इटावा में एक प्रेरणादायक दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का नाम “रन फॉर स्वदेशी” रखा गया, जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. डी. सिंह ने किया।

यह दौड़ महाविद्यालय के अकादमिक परिसर से प्रारंभ होकर जिला अस्पताल होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। दौड़ का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी अपनाने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करना था।
इस दौड़ में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. अजीत सिंह (अधिष्ठाता, मत्स्य एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय), डॉ. के. के. पटेल, डॉ. टी. के. माहेश्वरी, सत्येंद्र पाल सहित समस्त शिक्षण एवं कर्मचारी वर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलते हुए आत्मनिर्भर और राष्ट्र के प्रति समर्पित बनने का संदेश दिया गया।