संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। समाजवादी पार्टी आगरा महानगर द्वारा गुम्मत तख्त पहलवान (पंचायती भवन), देवरी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में जाटव समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली और कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी आगरा महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि वे भाजपा और बसपा की नीतियों से निराश हैं और अब उन्हें समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।

इस मौके पर शब्बीर अब्बास ने कहा कि “समाजवादी पार्टी दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से लड़ती रही है।” उन्होंने कहा कि दलितों और संविधान की रक्षा के लिए अगर खून की एक-एक बूंद भी बहानी पड़ी तो समाजवादी पार्टी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी नए साथियों और महिलाओं को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी उनके सम्मान, अधिकार और भविष्य की पूरी गारंटी लेती है।
शब्बीर अब्बास ने कहा कि वर्ष 2024 में दलित समाज ने खुलकर आवाज़ बुलंद की और समाजवादी पार्टी को सबसे बड़ी ताकत बनाया। उन्होंने कहा कि जनता ने यह साफ कर दिया है कि वही पार्टी सबसे बड़ी है, जो संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम कर रही है।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव ने कहा कि जाटव समाज और महिलाओं का समाजवादी पार्टी से जुड़ना आने वाले बड़े बदलाव का संकेत है। वहीं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ममता टपलू ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही दलितों, महिलाओं और कमजोर वर्गों की सच्ची आवाज़ है।
संबोधन के अंत में शब्बीर अब्बास ने कहा कि जिस तरह 2024 में जनता ने समाजवादी पार्टी का साथ दिया, उसी तरह 2027 में भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में संविधान, आरक्षण और सामाजिक न्याय को पूरी मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र शर्मा ने किया। यह कार्यक्रम इंजीनियर महावीर सिंह (पूर्व सभासद प्रत्याशी) के प्रयासों से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई कोर्स कर चुके छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से ज्ञानेंद्र गौतम, डोरी लाल जाटव, दिनेश कर्दम, चंद्रभान, मेघराज, आकाश, मनोज, बबलू, प्रेम सागर, रंजीत, नरेश, राहुल, निगम, विनोद, प्रवेश, श्याम बाबू, नीरज, केशव, राकेश, नरेश, हीकम, धर्मेंद्र, सुनील, अतुल, संपत, राहुल व्यास, मोहन सिंह, आकाश बाबू, नरेश सिंह, पप्पू, सुनील, मृदुल, पंकज सहित कई महिलाओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में अमित प्रताप यादव, विनोद श्रोतिया , हेमलता,प्रियंका चौहान, समीर अब्बास, शरीफ अब्बास, जाकिर, जमील सिद्दीकी, जमील खान,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।