संवाददाता: मोहन सिंह
स्थान: बेतिया / पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण जिले में एक ही रात दो एसबीआई एटीएम काटकर की गई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है। बेतिया नगर थाना और नौतन थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है।

बताया जाता है कि 18 दिसंबर की रात अज्ञात अपराधियों ने बेतिया नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम और नौतन थाना क्षेत्र के गहरी बाजार में लगे दूसरे एटीएम को काटकर करीब 24 लाख रुपये की चोरी कर ली थी।

घटना के बाद चंपारण रेंज के डीआईजी के निर्देश पर इस मामले के खुलासे के लिए आठ विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। डीआईजी ने शीघ्र उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश भी दिए थे, बावजूद इसके अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि इतने बड़े चोरी कांड का अब तक खुलासा न होना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है, लेकिन जमीन पर नतीजा शून्य नजर आ रहा है।