संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली
मौके पर सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर एवं अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा किया। शिविर में आपूर्ति विभाग, जन्म मृत्यु, पेंशन, पीएचईडी, विद्युत विभाग, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए। जहां सभी विभागों के पदाधिकारी ने अपने अपने विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में स्टॉल लगाया गया। जिसमें जरूरतमंद लोगों के दवाइयां का वितरण किया गया।
जीविका से संबंधित स्टोर भी लगाए गए। जिसमें जीविका विभाग द्वारा महिलाओं को रोजगार के लिए दिए गए 10 हजार रुपए से शुरू किए गए रोजगार का स्टॉल लगाया गया।
वही बाल विकास परियोजना द्वारा लगाया गया स्टॉल पर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 149 की सेविका मेनका राय द्वारा पोषक क्षेत्र से लाए गए सोनम कुमार पासवान की पत्नी गर्भवती महिला अनीता कुमारी की गोद भराई की गई। वहीं 1 वर्षीय बच्ची मिष्टी कुमारी, माता रूबी देवी, पिता चंदन पासवान का अन्नप्राशन कराया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका मेनका राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस पी उपाध्याय सहित अन्य लोगों उपस्थित थे। जहां पारंपरिक तरीके से अनिता कुमारी की गोद भराई की गई। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने मिस्टी कुमारी को खिलाकर अन्नप्राशन कराया।

शिविर में पंचायत के विभिन्न वार्डों से सकरन महिला पुरुष अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। शिविर में आपूर्ति विभाग से कुल 5 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 3 का मौके पर निष्पादित किया गया। जन्म एवं मृत्यु से संबंधित 10 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 4 का मौके पर निष्पादन किया गया। पेंशन योजना से 2 आवेदन प्राप्त हुआ दोनों को मौके पर ही निष्पादित कर दिया गया। पीएचईडी विभाग से 1 आवेदन प्राप्त हुआ। विद्युत विभाग से कुल 6 आवेदन प्राप्त है जिसमें 4 का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर कुल 84 लोगों को स्वास्थ्य की जांच की गई तथा नि: शुल्क दवा दिया गया। वही शिविर में 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सिंगर, अंचलाधिकारी गौरव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद मौर्य, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुधी रंजन कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रौनी कुमार, एचडी के कनिय अभियंता अनामिका कुमारी, आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत से जितेश कुमार, मुखिया उपेंद्र राय, पंचायत सचिव राम नरेश कुमार, सरपंच सीताब राय, उपसरपंच रिंकू कुमारी, हरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य अवधेश राय, सुलेखा सुमन, विकास मित्र संजीत कुमार, जयंती कुमारी, चंद्रकेश्वर कुमार, सुनील कुमार, जीविका से बीपीएम राजकुमार साह, कनिय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार, टेक्नीशियन उमाशंकर साह आदि उपस्थित थे।