संवाददाता रणवीर सिंह। बाह की ग्राम पंचायत गजौरा के गांव कछपुरा के ग्रामीणों ने आज रेलवे लाइन पर बने पुल पर इकट्ठा होकर हंगामा किया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 1 महीने से बिजली की अंडर ग्राउंड केबल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को बिजली के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे विभाग द्वारा नई केबल डालने के लिए अंडरग्राउंड लाइन कनेक्ट ना होने के कारण 1 महीने से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीणों को लाइट आउट पाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार लाइन को जोड़ने के लिए संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों से शिकायत की ,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। आज सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर रेलवे लाइन पर बने पुल पर जमकर हंगामा किया और एसडीएम बात से शिकायत किया। इस मौके पर बामदेव कुशवाहा, सत्य प्रकाश, कृष्ण मुरारी, केशव, महेश चंद्र, मेवाराम, दयाराम ,राजपाल से सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।