संवाददाता राजेन्द्र कुमार
बरांटी थाना क्षेत्र /वैशाली
बरांटी थाना क्षेत्र के बरांटी गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी स्व टुनटुन माझी के 70 वर्षीय पत्नी सुमिया देवी को सांप ने डस लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी ।

महिला को पता नहीं चला कि मुझे सांप ने डस लिया है,अपने परिवार के सदस्यों को बताया नहीं, लेकिन स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिला कि सुमिया देवी का बेटा देशी शराब बेचता है।उस शराब को अपने घर के पुरव मे किसी जगल मे शराब छिपा कर रखता है ,वही शराब को जंगल से लाने गई थी।उसी जंगल मे सांप ने डस लिया।मृतक महिला किसी को नहीं कहा कि मुझे सांप डौस लिया है सुमिया देवी मन ही मन रह गई।थोरी देर जब हूआ तो उसका तबियत बिगड़ने लगा तो आनन फानन मे डाक्टर के पास ले गया और उसके मुंह से झांग आ रहा था तो उसका परिजन स्थानीय डाक्टर के पास ले गया ,देखने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सुमिया देवी का बड़ा लड़का सुशील माझी भी कह रहा है हमारा मां को सांप काटने से मौत हूआ है।लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिला है कि जगल मे देशी दारू छिपाकर रखे हूए था उसी दारू को जंगल से लाने गई थी जो उसे सांप ने डस लिया है।सूत्रों का कहना है कि सभी दलित लोग देशी दारू बेचता है।
पुलिस के भय से दूसरे के खेत मे दारू छिपाकर रखता है।जहा दारू रखता है वहा पर काफी घना जंगल है जिससे पुलिस को भी पता नहीं चलेगा।मृतक के पांच बच्चे है जो सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।खबर लिखे जाने तक शव घर पर ही है परिजन का कहना है कि कल दाह संस्कार करूंगा।