संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
उपरांत बाजार के गणमान लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राजापाकर बाजार के दर्जनों बुद्धिजीवी ,शिक्षाविद, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए .सभी लोगों ने उनके तोल चित्र पर फूल माला चढ़कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

ज्ञात हो कि राजद नेता स्वर्गीय लक्ष्मण यादव ने राजापाकर बाजार स्थित यादव नगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. उनके गुरु पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम थे जिनसे उनका काफी गहरा संबंध था .उसके बाद उनके पत्नी राजा पाकर प्रखंड की ममता कुमारी प्रखंड प्रमुख बनी. राजद के वे कद्दावर कार्यकर्ता थे. चुनाव हो पार्टी का कोई कार्यक्रम हो वे बढ चढ कर हिस्सा लेते थे. मौके पर उपस्थित लोगों ने यादव नगर स्थित उनके आवास पर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया. अन्य वक्ताओं ने भी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि निकट भविष्य में उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता .कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मोहन सिंह ने किया एवं संचालन राजद नेता विमल ठाकुर ने किया।

मौके पर उपस्थित लोगों में सुरेश शाह ,भगवत शाह ,हरिनंदन कुमार, राजेश राम, राजीव कुमार, राम रतन शाह ,अमर कुमार वर्मा, चंदेश्वर प्रसाद यादव, रामबाबू सिंह, धर्मवीर कुमार, महेश पंडित ,रंजीत सोनी, त्रिवेणी पटेल ,विकी कुमार ,अनिल चंद्रवंशी सहित अनेक लोग शामिल है।